शिक्षा मंत्री की पत्नी का रिजल्ट रुका

cgwallmanager
2 Min Read

sundarlalबिलासपुर। राज्य के सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय ने एम अंतिम वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी शां‍ति कश्यप का रिजल्ट रोक दिया गया है। मार्कशीट में रिजल्ट रोकने की वजह अनफेयर मीन्स को बताया गया है।  4 अगस्त को बस्तर जिले के लोहंडीगुडा स्थित परीक्षा केंद्र में शां‍ति कश्यप की जगह किसी अन्य महिला को परीक्षा देते पकड़ा गया था। पकड़े जाने के बाद वह महिला मौके से फरार हो गई थी। शिक्षा मंत्री और उनकी पत्नी शुरू से ही परीक्षा फर्जीवाड़ा में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सवालों के घेरे में मार्कशीट
युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा बताया गया था कि उन्हें नहीं मालूम कि परीक्षा फॉर्म भरने वाली महिला शिक्षा मंत्री की पत्नी हैं या कोई और। विवि प्रबंधन इसकी जांच चलने की बात कहता आया है। लेकिन उक्त मार्कशीट में शिक्षा मंत्री की पत्नी का एनरोलमेंट नंबर है, प्रीवियस इयर के मार्क्स भी डले हुए हैं। इसके अलावा मार्कशीट के टीएमए यानि ट्यूटर मार्क्ड असाइनमेंट के मार्क्स डले हुए हैं। यह वो असाइनमेंट होता है जिसे एग्जाम फॉर्म भरने से पहले जमा करना जरूरी होता है, यानि महिला ने अपने सारे असाइनमेंट जमा किए हैं, ऐसे में क्या युनिवर्सिटी तब भी नहीं जान पाई कि महिला कौन है? एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जब शान्ति कश्यप ने शुरू के तीन पेपर दिए ही नहीं तो आखिरी पेपर में किसी और को अपनी जगह क्यों बैठाया? क्योंकि फेल तो वह वैसे भी हो रही थी।

क्या है मामला
बस्तर जिले के लोहंडीगुडा में पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन युनिवर्सिटी की एमए अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह एक अन्य महिला परीक्षा देते हुए पकड़ी गई थी ।

close