आईपीएल मैच पर हाईकोर्ट का सशर्त फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

high court cgबिलासपुर— प्रदेश में आयोजित आगामी आईपीएल मैचों के होने या ना होने को लेकर संशय खत्म हो चुका है। हाईकोर्ट ने आज आईपीएल महत्वपूर्ण मामले में सशर्त निर्णय सुनाते हुए कहा है कि मैच के दौरान बीसीसीआई पानी का बंदोवस्त करे। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ना तो राज्य शासन की होगी और ना ही उसके किसी अंग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद एक बात तो स्पष्ट है कि आगामी 20 और 22 मई के आईपीएल के आयोजन पर अब किसी भी प्रकार  का रोक नहीं है। हाईकोर्ट के शर्त का पालन हो पाएगा की नहीं यह अभी भी बहस का मुद्दा है। मैच के दौरान पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी यदि बीसीसीआई नहीं लेती है और पानी के लिए स्थानीय स्तर पर निर्भरता दिखाया जाता है तो मामला आगे अवमानना का हो सकता है। ऐसी स्थिति में मैच आयोजित हो  कहना मुश्किल है।

         मालूम हो कि गुरूवार को सुनवाई के दौरान ही सीजी वाल ने पानी को लेकर कोर्ट के सख्त रवैया के बारे में बताया था। सुनवाई पूरी होने के बाद कल फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। आज हाईकोर्ट ने सशर्त आईपीएल मैच करवाने का निर्णय सुनाया है।

Share This Article
close