हाईकोर्ट का निर्देश.. हरकत में यातायात विभाग

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20160616-WA0179बिलासपुर–हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूली आटो में तीन से अधिक बच्चों को बैठाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। वसंत विहार गेट के सामने बच्चों को छोड़ने डीएवी स्कूल जा रहे 12 आटो को यातायात पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है। साथ ही आटो में तीन से अधिक बच्चों को बैठाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                      छत्तीसगढ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टीस दीपक गुप्ता ने एक जनहित याचिका पर एक दिन पहले सुनवाई करते हुए फैसला दिया कि स्कूली आटो में तीन से अधिक बच्चे बैठाने वालों के खिलाफ संबधित विभाग सख्त कार्रवाई करें। हाईकोर्ट ने यातायात विभाग और पुलिस कप्तान को निर्देश दिया है कि क्षमता से अधिक यात्री ठोने वाले अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए।

               हाईकोर्ट के निर्देषों का पालन करते हुए आज आरटीओं और पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए आटो चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। साथ ही निर्देश दिया कि दुबारा पकड़े और निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

close