सकरी-गनियारी-कोटा रोड का होगा कायाकल्प

Shri Mi
3 Min Read

damarroadरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में सड़क नेटवर्क के विकास और विस्तार के लिए 2800 करोड़ रूपए की 27 नई सड़कों के निर्माण प्रस्तावों को हरी झण्डी दे दी। बेहतर यातायात सुविधा के लिए बनने वाली इन सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 924 किलोमीटर होगी। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के बजट से इनका निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे सोमवार को मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम की बैठक में विचार-विमर्श के बाद डॉ. सिंह ने इन प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया। डॉ. रमन सिंह ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चालू अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज की बैठक में लोक निर्माण विभाग के बजट से जिन सड़कों की मंजूरी दी गई, उनमें बिलासपुर जिले के सकरी-गनियारी-कोटा 21.79 किमी सड़क, मुंगेली व बेमेतरा जिले की नांदघाट मुंगेली सड़क 35.56 किमी सड़क, दुर्ग जिले की सेलूद-जामगांव-रानीतराई-पाटन 42 किमी, दुर्ग एवं बेमेतरा जिले की दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किमी, जांजगीर जिले की जांजगीर-पामगढ़ 23.57 किमी, राजनांदगांव जिले की चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला-महाराष्ट्र बार्डर तक 22.21 किमी एवं डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किमी, रायगढ़ एवं कोरबा जिले की धर्मजयगढ़-हाटी-उरगा सड़क 71 किमी, रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा-लैलूंगा सड़क 53 किमी और बिलासपुर जिले की सीपत-बलोदा-उरगा सड़क 41 किमी सड़क भी शामिल हैं।

                      इनके अलावा राजनांदगांव एवं बालोद जिले की लोहारा-रेंगाड़बरी-जुनापानी- चौकी सड़क 41.96 किमी, जांजगीर चाम्पा बिलासपुर एवं बलौदाबाजार जिले की पामगढ़-भिलौनी-सोनसारी-जोंधरा-लाहोद 21.79 किमी, कबीरधाम जिले की बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुचरुंगपुर 35.56 किमी, राजनांदगांव जिले की छुरिया-कल्लू बंजारी सड़क महाराष्ट्र बार्डर तक 42 किमी,  सरगुजा एवं सूरजपुर जिले की अंबिकापुर-केरता-जकगन्नाथपुर-प्रतापपुर सड़क 33.14 किमी, सूरजपुर जिले की बिश्रामपुर-दतिमा सड़क 23.57 किमी, रायगढ़ जिले की घरघोडा-लैलूंगा सड़क 22.21 किमी, सूरजपुर जिले की तारा- प्रेमनगर-कृष्णापुर सड़क, सरगुजा एवं बलरामपुर जिले की रघुनाथपुर-लुण्ड्रा-धौरपुर-बरियान सड़क 71 किमी, रायगढ़ जिले की शिवरीनारायण -सारंगढ़-बरमकेला-सोहेला सड़क 53 किमी, कोरबा जिले की पसन-पिपरिया-कोडघर दुल्लापुर मोड़ सड़क 41 किमी के निर्माण प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।

                      राज्य सड़क विकास निगम की आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूरजपुर एवं कोरबा जिले की उदयपुर-करतला सड़क 41.96 किमी, कबीरधाम जिले की कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी सड़क 39.23 किमी, कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया सड़क 28 किमी, धमतरी एवं रायपुर जिले की नवापारा-बड़ेकरेली-परसवानी-छिपली सड़क 25 किमी, राजनांदगांव जिले की जीई रोड से इंदामरा-सुकुलदैहान-ठेलकाडीह सड़क 20 किमी, चिखली-पदुमतरा सड़क 15.89 किमी एवं ढारा- ठेलकाडीह सड़क 19.44 किलोमीटर के निर्माण प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close