मौसम के बिगड़े मिजाज से डाक्टर परेशान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Cims ffff 001बिलासपुर—मौसमी बीमारियों के कारण सिम्स और जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ गयी है। सर्दी जुकाम के अलावा डायरिया और डेंगू के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रबंधन का दावा है कि मरीजों का इलाज बेहतर ठंग से किया जा रहा है। मेडिसिन की भी कमी नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           मौसम के नाटकीय तेवर से मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है। सर्दी जुकाम डेंगू और डायरिया के मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिम्स में एक दिन के भीतर 6 सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में भी मरीजो की संख्या 4 सौ के आंकड़े को पार गयी है। डायरिया और डेंगू के मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

                 सिम्स अधीक्षक रविकांत दास ने बताया कि मरीजो की संख्या को देखते हुए दवाईयो का स्टाक बढ़ा दिया गया है। अपातकालिन कक्ष में अतिरिक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एमए जिवानी ने बताया कि मौसम के मिजाज और मरीजों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं है।

close