सोने चांदी का ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

chakarbhataबिलासपुर— चकरभाटा क्षेत्र के कड़ार निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने गहने सफाई के बहाने गहने पार करने वाले एक व्यक्ती को हिरासत मेंं लिया है।  मामले का खुलासा एडीश्नल एसपी ने किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      चकरभाठा क्षेत्र के कड़ार निवासी बुधराम साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी की अज्ञात व्यक्ती ने उसकी बेटी अघनिया बाई को धोखे में रखकर गहने पार कर दिया। 30 मार्च को गहने बदलवाने के बहाने व्यक्ति रकम लेकर फरार हो गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान बिल्हा थाना प्रभारी अमित पटेल को जानकारी मिली कि लोरमी का रामसुजल दुबे चोरी के गहने बेचने बिलासपुर आ रहा है।

              सूचना के बाद बिल्हा पुलिस ने मंगला चौक में बसों की तलाशी के दौरान आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को रामसुजल दुबे के पास से ठगी के गहने मिले है। पुलिस ने सोने की माला 4 फर 6 नग गेहू दाने, एक नग इयर रिंंग बरामद किया है। कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है।

close