केरल बना अखिल भारतीय फुटबाल चैम्पियन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Safetyबिलासपुर—-एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र चरचा उपक्षेत्र स्थित महाजन स्टेडियम में ’’स्व. सेशन मेमोरियल गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेन्ट’’ का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी 7 फरवरी के बीच किया गया। प्रतियोगिता में कई राज्यों की 16 टीम शामिल हुईं। प्रतियोगिता को सफल बनाने चरचा आर. ओ. माईन के कर्मियों ने एक दिन का वेतन समिति को दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला 7 जनवरी को एं.जी.केरला और आर.के.स्टील सीवान के बीच खेला गया। केरल की टीम ने फायनल मुकाबला जीतकर मुख्य अतिथि खेल एवं श्रम मंत्री के हाथों ट्राफी और पचास हजार नगद हासिल किया। उप विजेता टीम को खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े,विशिष्ट अतिथि निदेशक कार्मिक एसईसीएल डाॅ. आर. एस. झा ने आर.के. स्टील सीवान को ट्राफी के साथ 30 हजार रूपये नकद दिया।

                       समापन समारोह खेल मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े के अलावा डाॅ. आर. एस. झा, विधायक मनेन्द्रगढ़ श्यामबिहारी जायसवाल, संसदीय सचिव श्रीमती चंपादेवी पावले,महाप्रबंधक बैकुण्ठपुर क्षेत्र जे.पी. द्विवेदी बतौर अतिथि उपस्थित थे।

                                                        एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के चरचा आर.ओ. माईन के सभी कर्मचारियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने एक दिन का वेतन दिया।

close