बिलासपुर-गया केे बीच होली स्पेशल ट्रेन

Shri Mi
3 Min Read

rail demuबिलासपुर।रेलवे द्वारा होली के मौके पर बिलासपुर और गया के बीच गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल गाड़ी बिलासपुर-गया-बिलासपुर के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी बिलासपुर से 08295 नंम्बर के साथ तथा गया से 08296 नम्बर के साथ चलेगी।08295 बिलासपुर-गया होली स्पेशल बिलासपुर से दिनांक 11 मार्च (शनिवार) और 08296 गया-बिलासपुर होली स्पेशल गया से 13 मार्च (सोमवार) को छुटेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी एवं 15 स्लीपर श्रेणी सहित कुल 17 कोच रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसियां यार्ड रिमाडलिंग एवं डाउन लाइन को आउटर लाइन से जोडने के लिए 09 मार्च से 11 मार्च, 2017 तक 3 दिन ब्लाक लेकर नान-इंटरलाकिंग काम चलेगा।जिसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों को रद्द एवं गंतव्य से पहले समाप्त किया जा रहा है, जिनमे 09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) रायगढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर, मेमु रद्द रहेगी।दिनांक 09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) बिलासपुर एवं रायगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़, मेमु रद्द रहेगी।09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) रायगढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर, मेमु रद्द रहेगी।09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) बिलासपुर एवं रायगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ, मेमु रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त/आंशिक रद्द की गयी गाड़ियों मे 09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) टिटलागढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर, पैसेन्जर संबलपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) बिलासपुर एवं टिटलागढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ, पैसेन्जर बिलासपुर एवं संबलपुर के मध्य रद्द रहेगी।09 मार्च, से 11 मार्च, 2017 तक (03 दिन) गोंदिया एवं झारसुगड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेन्जर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close