लाल-पीली बत्ती पर जोगी ने लगाया था रोक….

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
jogi_fileरायपुर—-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंत्रियों के वाहनों  पर लाल बत्ती हटाए जाने का स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता इकबाल रिजवी ने बताया कि इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जाता है।
                     रिजवी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने एक आदेश जारी कर मंत्रियों और अधिकारियों की लाल- पीली बत्ती पर देश के इतिहास में सबसे पहले रोक लगाया था।
            रिज़वी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि लाल बत्ती जनता में समानता में सबसे बड़ी बाधा है। गर्व की बात है कि अजीत जोगी की लाल बत्ती पर रोक का पंजाब और उत्तरप्रदेश सरकारों ने अनुशरण किया है।
                          जोगी के इस निर्णय का तमिलनाडु हाईकोर्ट के तत्कालीन न्यायाधीश ने प्रशंसा की थी। तमिलनाडु में भी लाल बत्ती पर बैन लगाने एक रिट याचिका लगाई गई थी। रिट पर निर्णय करते समय न्यायाधीश ने जोगी के निर्णय की सराहने करते हुए लाल बत्ती पर रोक लगाने पर अभिमत दिया था। उन्होने इसे राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार का मुद्दा बताया था।
close