कौशिक ने समझाया 3 सीट से बहुमत तक कैसे पहुची बीजेपी

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170408-WA0007मुंगेली(आकाशदत्त मिश्र)मुंगेली में आयोजित भाजपा जनपद सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले,संसदीय सचिव, प्रशिक्षण सह प्रभारी नारायण चंदेल,पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर,प्रशिक्षण प्रभारी संजय पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण प्रभारी गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमलगिरी गोस्वामी, हज कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन ने संभाग के विभिन्न जनपदों से उपस्थित जनपद अध्यक्ष गण उपाध्यक्ष गण तथा जिला महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,मोहन भोजवानी की उपस्थिति में किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMG-20170408-WA0008                        इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने वर्ग एक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करते हुए , कार्यकर्ताओ को 1951 से जनसंघ की उत्पत्ति से लेकर 2017 भारतीय जनता पार्टी के संघर्षों से क्रमवार अवगत कराया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय द्वारा देश हित में किये गए कार्यो का उल्लेख किया।कौशिक ने कहा कि सभी के लिए पहले भारत माता है हमारा दल उसके बाद, देश हित जनहित में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए विशवास कायम रखना ही एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है।

               1951 में 3 सीट से पूर्ण बहुमत तक के सफर की गाथा में कौशिक ने समय समय पर आये उतार चढ़ाव की जानकारी प्रशिक्षण शिविर के दौरान दी।दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में आज के प्रमुख वक्ता के रूप में मुंगेली पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने मिडिया से बातचीत भी की इस दौरान शराब बिक्री के फैसले पर कौशिक ने इसे प्रायोगिक बताया और कोचियों पर नकेल कसते हुए आमजनता को राहत देने वाला फैसला बताया। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 200 कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close