पीपरछेड़ी:सेलून संचालक ने की मुख्यमंत्री से मन की बात

Shri Mi
1 Min Read

539-ccरायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार दोपहर लोक सुराज के दौरे मे प्रदेश के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में अचानक जब तालाब गहरीकरण का काम देखने पहुंचे, तो वहां पेड़ों की छांव में ठाकुर राम के चलते-फिरते हेयर कटिंग सेलून ने उनका ध्यान आकर्षित कर लिया।मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए वहां रुक गए।सीएम ने एक श्रमिक की शेविंग कर रहे ठाकुरराम से उनका हाल-चाल पूछा।इस मोबाइल सेलून के संचालक ठाकुरराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण में लगे मजदूर कई बार उनके पास ‘शेविंग’ करवाने के लिए उनके पास आते हैं।गहरीकरण के काम में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल ही रहा है।उनके साथ-साथ ठाकुर राम की चलता-फिरता हेयर कटिंग सेलून भी चल रहा है और उन्हें भी रोज कुछ न कुछ आमदनी हो रही है।बता दें कि इन दिनों गर्मियों की तेज धूप और अंगारों की आंच जैसी गर्म हवाओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गांवों में हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके जन समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। सी कड़ी में डॉ. सिंह बुधवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम पीपरछेड़ी मे अचानक पहुंचे थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close