योग दिवस पर अमर होंगे मुख्य अतिथि

Chief Editor
2 Min Read

amar inter.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में योगाभ्यास का मुख्य समारोह नगरीय प्रशासन एवं विकास, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिककर मंत्री  अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है।
पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3 हजार लोग योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर अध्यक्षता नगर निगम महापौर  किशोर राय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागायुक्त  सोनमणि बोरा, आईजी  पवनदेव गौतम, नगर निगम के सभापति  अशोक विधानी और छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष  हरीश केडिया उपस्थित रहेंगे।

mashal raily (1)

योग के लिए निकला मशाल जुलूस

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन एवं योग के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आज सायं 7 बजे नेहरू चैक से देवकीनंदन चैक तक नगर निगम आयुक्त श्रीमती रानू साहू एवं सहायक कलेक्टर  विनीत नंदनवार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। मशाल जुलूस में निगम उपायुक्त हिमांशु तिवारी, अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह, ताकेश्वर सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नीलिमा अग्रवाल, अभियंता प्रवीण शुक्ला, गोपाल ठाकुर, अविनाश बाप्ते, दीपक शर्मा, मनोज द्विवेदी, एलएन चित्रकार, राजू महापुर सहित उक्त विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

close