बेटिकट यात्रियों से हजारों की वसूली,16 गाड़ियों में हुई कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कडी कार्रवाई करने के उद््देश्य से मंडल क्षेत्राधिकार के स्टेशनों एवं गाडियों में समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है।इसी संदर्भ में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम के मार्गदर्शन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन के नेतृत्व में रायगढ स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में सीसीआई, टीटीई स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान 16 गाडियों में टिकट चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया।इस अभियान में कुल 399 मामलों से 90,990 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 67 मामलों से 24,545 रूपये, अनियमित टिकट के 124 मामलों से 47,650 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 194 मामलों से 17,705 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 02 मामलों से 40 रूपयेे तथा गंदगी फैलाने के 12 मामलों से 1,050 रूपयेे शामिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                      रेल्वे ने 18207/18208 दुर्ग-जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन में 02 जनवरी 2017 से प्रायोगिक तौर पर 06 महीने के लिए दिया गया था।यात्रियों की मांग एवं बेहतर सुविधा के मद््देनजर ठहराव का विस्तार अगले 06 महीने के लिए किया जा रहा है।अब यह गाडी दमोह स्टेशन में 02 जनवरी 2018 तक ठहरेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close