पूर्व सरपंच की नक्सल हत्या मामले में सुनवाई शुरू

Chief Editor
1 Min Read

distt. courtबिलासपुर । महासमुंद जिले में नक्सलियों के हाथों हुई पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। इस सिलसिले में बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एन. डी. तिगाला की अदालत में पूर्व सरपंच के परिजन गवाही के लिए हाजिर हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक आरोप है कि सितंबर 2016  में नक्सलियों ने महासमुंद जिले में खैराकला के पूर्व सरपंच खेदनलाल  की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या पुलिस की मुखबिरी करने के शक पर की गई थी। नक्सलियों की फायरिंग के दौरान खेदनलाल के भाई  हिम्मतलाल के बाएं कंधे पर भी गोली लगी थी।यह मामला सुनवाई के लिए बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। जिससकी सुनवाई सोमवार से शुरू हुई। पहली सुनवाई पर मृतक के पिता माखनलाल , माँ कामिनी बाई,पत्नी लालती बाई और भाई हिम्मतलाल गवाही देने अदालत पहुंचे।

close