वित्त मंत्री आज लॉन्च करेंगे नई पेंशन योजना,मिलेगा 8% ब्याज

Shri Mi
3 Min Read

arun-jaitley_650x400_61481951067नईदिल्ली।वित्त मंत्री अरूण जेटली बुजुर्गों के लिये पेंशन योजना की शुरूआत करेंगे। इसके तहत उनकी बचत पर आठ प्रतिशत की दर से नियत ब्याज मिलेगा।वित्त मंत्रालय ने गुरुवार एक बयान में कहा कि इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गयी है। इस उत्पाद को आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन खरीदा जा सकता है। पीएमवीवीवाई :प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: एक पेंशन योजना है। सरकार ने यह योजना विशेष रूप से 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिये बनायी है। यह चार मई 2017 से तीन मई 2018 तक उपलब्ध होगी। बयान के मुताबिक, ‘‘योजना के तहत 10 साल के लिये आठ प्रतिशत सालाना :प्रभावी रूप से यह 8.30 प्रतिशत के बराबर: निश्चित ब्याज मिलेगा।’’ पेंशन 10 साल की अवधि के दौरान पेंशनभोगियों की खरीद के समय चुने गये विकल्प के मुताबिक मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक मिल सकता है।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                                   योजना को माल एवं सेवा कर :जीएसटी: से छूट दी गयी है। पेंशन लिये जाने के तीन साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिये खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत तक कर्ज लेने की अनुमति होगी। बयान के मुताबिक कर्ज पर ब्याज की वसूली पेंशन भुगतान तथा ऋण दावा राशि से प्राप्त किया जाएगा। योजना से अपनी या पति / पत्नी दोनों में से किसी की गंभीर बीमारी की स्थिति में समयपूर्व बाहर निकलने की अनुमति होगी। ऐसी स्थिति में खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस किया जाएगा। पेंशनभोगी की पालिसी अवधि में मृत्यु की स्थिति में खरीद मूल्य लाभार्थियों को दे दिया जाएगा। ब्याज की गारंटी और वास्तविक ब्याज के बीच अंतर और प्रशासनिक खर्च से संबद्ध लागत का भुगतान सरकार सब्सिडी के रूप में एलआईसी को करेगी। बता दें कि केन्द्र सरकार समाज के उम्रदराज तबके के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चला रही हैं। 21 जुलाई को लॉन्च की जाने वाली स्कीम इसी योजना का हिस्सा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close