लालू-राबड़ी को अब लगना पड़ेगा लाइन में,एयरपोर्ट VVIP Pass वापस

Shri Mi
1 Min Read

LALU

Join Our WhatsApp Group Join Now

पटना।नागर विमानन सुरक्षा ब्‍यूरो -बीसीएएस ने राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी को पटना हवाई अड्डे पर अपने वाहनों को विमान तल पर दी जाने वाली विशेष सुविधा वापस ले ली है। यह आदेश नागर विमानन मंत्रालय द्वारा 2009 में उन्‍हें दी गई अनुमति को वापस लेने के कारण दिया गया है। इस आदेश के बाद दोनों नेताओं को सुरक्षा जांच के लिए आम लोगों की तरह लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।

                      मंत्रालय ने अपने आदेश पर अमल के लिए बीसीएएस को तत्‍काल कदम उठाने का आदेश दिया है।आरजेडी के प्रवक्‍ता मनोज झा ने बिहार के मुख्‍यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को विशेषाधिकार से वंचित किए जाने के नागर विमानन मंत्रालय के फैसले की आलोचना की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close