व्याख्याता पंचायत-नगरीय निकाय में भर्ती करेगा व्यापम,कहां कितने पद खाली देखें सूची

Shri Mi
3 Min Read

cgvyapamरायपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत व्याख्याता पंचायत और छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अंतर्गत व्याख्याता (नगरीय निकाय) भर्ती परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे है।छत्तीसगढ़ व्यापम नया रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत व्याख्याता पंचायत भर्ती परीक्षा और छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत व्याख्याता नगरीय निकाय भर्ती परीक्षा 2017 का आयोजन 27 अगस्त को 2 पाली मे किया जाएगा।इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in/ में 27 जुलाई  से कर सकते है।परीक्षा 27 अगस्त को होगी।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                     जिसमे व्याख्याता पंचायत की परीक्षा 10 से 12:15 बजे और व्याख्याता नगरीय निकाय परीक्षा 03 से 05:15 तक होगी।परीक्षा केंद्र 5 संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग,जगदलपुर और रायपुर है।27 जुलाई गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि है।साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त शनिवार तक रखी गई है।ऑनलाइन आवेदन की विधि,भर्ती, नियम,पाठ्यक्रम,परीक्षा शुल्क भुगतान आदि की जानकारी व्यापम की वैबसाइट से ली जा सकती है।

इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के जिलों में व्यखाता पंचायत- नगरीय निकाय के खाली पदों की सूची नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर देखी जा सकती हैः-

panchayat_cg

panchayat_index

आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएॅ-

(2.1)       किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड की उपाधि।

नोट:-   यदि व्याख्याता (पं.) के पद पर नियुक्ति के लिये बी.एड. उपाधिधारी अभ्यर्थी उपलब्ध न हो, तो ऐसे मामलों में छूट दी जा सकेगी, किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी नियुक्ति की तारीख से 03 वर्ष के अंदर बी.एड. पाठ्यक्रम में उपाधि प्राप्त करनी होगी । समय-सीमा में बी.एड. की अर्हता प्राप्त नहीं करने की दशा में उनकी सेवा स्वमेव समाप्त मानी जायेगी।

(2.2)       गणित के लिए गणित/एप्लाइड गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि मान्य होगी ।

(2.3)       भौतिक शास्त्र के लिए भौतिकी/इलेक्ट्रानिक्स/एप्लाइड भौतिकी/न्यूक्लियर भौतिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि मान्य होगी ।

(2.4)       रसायन शास्त्र के लिए रसायन या बायोकेमेस्ट्री में स्नातकोत्तर की उपाधि मान्य होगी ।

(2.5)       जीव विज्ञान के लिए वनस्पति शास्त्र/प्राणी शास्त्र/मानव विज्ञान (लाईफ साइंस)/ जैविकी/ अनुवांशिकी (जेनेटिक्स)/सूक्ष्म जैविकी (माईक्रोबायलाॅजी)/जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलाॅजी) / आण्विक जीव विज्ञान (मालिकुलर बायोलाॅजी)/पादप कार्यिकी (प्लान्ट फिजियोलाॅजी) तथा स्नातक स्तर पर प्राणी शास्त्र अथवा वनस्पति शास्त्र विषय रहा हो ।

(2.6)       वाणिज्य के लिए एकाउन्टेसी सहित वाणिज्य/कास्ट एकाउन्टिग/फाइनेन्सियल एकाउन्टेसी मे स्नातकोत्तर उपाधि मान्य होगी ।

(2.7)       शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने की तिथि अर्थात् दिनांक 24.07.2017 के पूर्व उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

(2.8)       शैक्षणिक अर्हता संबंधी मूल प्रमाण पत्र नियुक्ति के समय जिला पंचायत में सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close