17 जुलाई को आला अधिकारियों का प्रतिपरीक्षण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

JHEERAM_GHATI_VISUAL 001बिलासपुर— पुराने हाईकोर्ट स्थित झीरम घाटी कांड मामले में अब अगली सुनवाई सुनवाई 17 और 18 जुलाई को होगी। .न्यायीक जांच आयोग के सामने सीआरपीएफ के अधिकारी ग्रैबियल, टीनू मोहन के साथ व्ही एस सावंत और स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के पीएसओ अमर सिंह बाग का प्रतिपरीक्षण होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            आज आयोग ने संकल्प दुबे के आवेदन पर बस्तर के तात्कालीन एडीजी एटेलिजेंस  मुकेश गुप्ता,तात्कालीन एडीजी नक्सल आपरेशन आर.के.विंज, बस्तर के तात्कालीन आईजी हिमाँशु गुप्ता के साथ तात्कालीन एसपी अभिषेक शांडिल्य और सुकमा के तात्कालीन एसपी अभिषेक शांडिल्य को 17 जुलाई को शपथ पत्र पेश करने के आदेश दिया है। तात्कालीन दंतेवाड़ा एसपी को प्रतिपरीक्षण कराने मना किया है। प्रतिपरीक्षण के दूसरे दिन भी परिवर्तन यात्रा के सुरक्षा प्रभारी एस.आर. कोर्ट में में अपना प्रतिपरीक्षण दिया। इस दौरान कई खामियां निकलकर सामने आयी हैं।

close