ड्रायवर की संदिग्ध मौत…कम्पनी कार्यालय से बाहर मिली लाश…पीएम का इंतजार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

HIRRI THANAबिलासपुर—अमसेना में आरसीआई कम्पनी ड्रायवर की लाश कार्यालय से थोड़ी दूर मिली है। ड्रायवर का नाम रामस्वरूप बताया जा रहा है। सूचना के बाद हिर्री पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा। प्रारम्भिक जांच पड़ताल में संभावना है कि रामस्वरूप की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

                       हिर्री पुलिस को जानकारी मिली कि अमसेना रोड के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पंचनामा कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मरने वाले का नाम रामस्वरूप पटेल है। आरसीआई रोडवेज कम्पनी में ड्रायवर का काम करता है। कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया कि आरसीआई कार्यालय से लगे एक कमरे में रामस्वरूप रहता है। जबकि लाश भी रामस्वरूप के घर से चंद कदम दूर मिली है।

                 हिर्री पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम होगा कि रामस्वरूप के मौत का क्या कारण है। फिलहाल प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऐसा लगता है कि रामस्वरूप की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

close