स्वाइन फ्लू से महिला की मौत…अपोलो में थी भर्ती..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

swine fluबिलासपुर— अपोलो में भर्ती स्वाइन फ्लू की शिकार एक महिला मरीज की मौत हो गयी है। महिला का उपचार पिछले कुछ दिनों से अपोलो के गहन चिकित्सा केन्द्र में चल रहा था। बताया जा रहा है कि दयालबंद निवासी राजकुमारी बोलर और जयश्री दस अगस्त को सर्दी जुकाम और तेज बुखार के बाद भर्ती हुई थीं। दोनों का ब्लड सैंपल जांच के लिए जगदलपुर स्थित स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेडिकल कालेज रिसर्च सेन्टर भेजा गया था। इनमें से एक महिला की बीती देर रात मौत हो गयी। अपोलो प्रबंधन ने बताया कि राजकुमारी बोलर में स्वाइल फ्लू के पाजीटिव लक्षण पाए गये हैं। राजकुमारी की मौत किन कारणों से  हुई जानकारी पीएम के बाद ही होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                अपोलो अस्पताल में बीती रात स्वाइन फ्लू की एक महिला मरीज दयालबंद निवासी राजकुमारी की मौत हो गयी है। अपोलो प्रबंधन ने बताया कि राजकुमारी में स्वाइन फ्लू के पाजीटिव लक्षण पाए गये हैं। फिलहाल यह कहना कि राजकुमारी की मौत स्वाइल फ्लू के कारण ही हुई है…जल्दबाजी होगी। राजकुमारी की मृत शरीर का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

            फिलहाल अपोलो में स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में पहली मौत है। दूसरी महिला मरीज अपोलो में भर्ती है। जिसका इलाज हो रहा है।

close