एसईसीएल को नेशनल सेफ्टी अवार्ड…राष्ट्रपति ने दी बधाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Dpp saftey award 2017 delhiबिलासपुर— एसईसीएल के चार खदानों को नेशनल सेफ्टी अवार्ड मिला है। एसईसीएल जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कोयला उत्पादन करना संस्थान का लक्ष्य है। एसईसीएल प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                  जनसंपर्क अधिकारी एसईसीएल ने बताया कि 17 अगस्त 2017 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों एसईसीएल को नेशनल सेफ्टी अवार्ड दिया गया। इस दौरान केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्रात्रय भी मौजूद थे।

      गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों नेशनल सेफ्टी अवार्ड एसईसीएल निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद और निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना पी.के. सिन्हा ने लिया। अवार्ड एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के झिलमिली यूजी , भटगांव क्षेत्र के नवापारा यूजी, चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच ओल्ड माईन, जोहिला क्षेत्र के विन्ध्या यूजी माईन में पूर्ण सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया है।

close