महाधिवक्ता ने किसे कहा-अभी नए-नए हैं,योग्यता पर कुछ नहीं बोलूंगा,समझ पर भी नहीं

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

HIGH--COURT(1)बिलासपुर—जोगी जाति मामले में कोर्ट के बाहर भी वकीलों की जुबानी जंग शुरू हो गयी है। जाति मामले में सुनवाई के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट महाधिवक्ता ने कहा है कि राहुल त्यागी ने अभी अभी वकालत शुरू किया है। नए-नए हैं…इसलिए उनकी योग्यता के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 जोगी जाति मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट के बाहर गिल्डा ने जोगी के वकील राहुल त्यागी पर तंज कसा है। पत्रकारों ने गिल्डा से सवाल किया कि राहुल त्यागी ने मीडिया को बताया है कि आपने दलील के दौरान माना है कि जोगी निपनिया निवासी सतनामी समाज से दुलारे के वंशज नहीं है।

                                           इतना सुनते ही हाईकोर्ट महाधिवक्ता ने त्यागी पर तंज किया। उन्होंने बातों ही बातों में राहुल त्यागी के तजुर्बा और योग्यता परोक्ष रूप से उंगली उठाया। गिल्डा ने मीडिया को बताया कि मैं राहुल त्यागी की समझ और योग्यता के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। राहुल त्यागी सुप्रीम कोर्ट के वकील है। अभी अभी उन्होने वकालत की दुनिया में कदम रखा है।

                         गिल्डा ने कहा मुझे राहुल त्यागी के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। इससे ज्यादा कहा भी क्या जा सकता है।

close