नए iPhone के लॉन्च होते ही कम हुए दूसरे मॉडल के दाम

Shri Mi
1 Min Read

iphone_7_indexसीजीवाल।आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल कंपनी ने यूजर्स को एक नायाब तोहफा दिया। कंपनी ने एपल वॉच, एपल टीवी 4के, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन 10 लॉन्च किया।अब कंपनी ने जानकारी दी है कि वह आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के दाम 8,300 रुपये तक कम कर रही है।कंपनी के बयान में कहा गया है कि आईफोन 7 का 32 जीबी वैरिएंट अब 49,000 रुपये में उपलब्ध है। इसके दाम में 7,200 रुपये की कमी की गई है। इसी तरह आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वैरिएंट 8,300 रुपये की कमी के साथ 59,000 रुपये में उपलब्ध है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now


आईफोन 6S के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 46,900 रुपये उसकी कीमत में 6,900 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसके बाद इसे 40,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 128GB वैरिएंट 55,900 रुपये का है जो 49,000 रुपये की हो जाएगी।आईफोन 6S प्लस के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 56,100 रुपये है जिसमें 7,100 रुपये तक की कटौती की जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close