अन्डर 14 क्रिकेट क्रिकेट टीम का एलान…बिलासपुर में होगा टूर्नामेंट…चयनकर्ताओं ने कहा बेस्ट टीम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20170930-WA0022बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अन्डर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट  प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर टीम की घोषणा कर दी गयी है। चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह ठाकुर और रितेश शुक्ला ने बताया कि टीम में बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाडियों के फिटनेस और स्किल के अलावा परफार्मेन्स पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेशअग्रवाल ने बताया कि अन्डर 14 बिलासपुर क्रिकेट टीम चयन से पहले 15 दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में 40 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रेनिग भी दी गयी। फिटनेस, स्किल्स, बैंटिंग,बालिंग,फील्डिंग समेत अन्य गतिविधियों पर ध्यान दिया गया। । चालिस खिलाडियों के बीच टीम का गठन कर तीन मैच खेले गए।

                      बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव के अनुसार कोच भूपेन्द्र सिंह के निगरानी में चालिस खिलाड़ियों की कैम्प में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर क्रिकेट अन्डर 14 टीम का सलेक्शन किया गया है। सलेक्शन कमेटी ने उमंग कंधे को टीम में बतौर कप्तान चुना है। जितेश कैवर्त को विकेट कीपर होंगे। इसके अलावा टीम में परमिन्दर सिंह, वरूणेन्द्र ठाकुर,तुषार महिलांगे,सार्थक पंडा,ऋषभ ध्रुव, अविश यादव, परमात्मा पाण्डेय,ओम वैष्णव,हर्शित शर्मा, गौतम साहू, शुभम शुक्ला, श्रीयुत शुक्ला, आदित्य सिंह परिहार, धनंजय पाठक, कुमार साहिल समेत नीलेश कुमार कौशिक,आय़ुष ठाकुर को शामिल किया गया है।

                         विंटेश ने बताया कि इटर डिस्ट्रिक्ट अन्डर 14 क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन अक्टूबर में होगा। बिलासपुर का पहला मैच एक अक्टूबर से 2 अक्टूबर प्लेट कम्बाइन्ड के खिलाफ होगा। दूसरा मैच 4-5 अक्टूबर  दुर्ग के खिलाफ, तीसरा मैच 7-8 अक्टूबर बीसीए के विरूद्ध राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में होगा।

                                बिलासपुर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मुकुल तिवारी, विंटेश अग्रवाल, अनुराग वाजपेयी, देवेन्द्र सिंह, अालोक श्रीवास्तव, महेन्द्र गंगोत्री, सुशांत राय, आशीष शुक्ल,रितेश शुक्ल, ओपी यादव दिलीप सिंह ने युवा टीम को बधाई दी है।

Share This Article
close