रावण का आधार कार्ड कैसे बनेगा?जिसपर वायरल हो रहा सरकार का यह जवाब

Shri Mi
1 Min Read

_20171001_135309नईदिल्ली।दशहरा के मौके पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लोगों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी। ट्वीट में रावण की एक तस्वीर भी शेयर की गई। साथ ही लिखा गया, ‘दुनिया ने सुशासन की शक्ति को देखा। आइए सच्ची भावना के साथ हम आधार को जारी रखें।’ ट्वीट के जवाब में कई यूजर्स ने अपनी-अपनी  प्रतिक्रियाएं दी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                एक यूजर ने लिखा, ‘सर रावण आधार कैसे हासिल कर सकता है? क्योंकि उसके दस सिर है। और दस आंख की पुतलियां हैं। मतलब दस जोड़े हैं।’ जिसका जवाब देते हुए लिखा गया, ‘रावण भारत में नहीं रहता है इसलिए आधार के लिए योग्य नहीं।’ आधार का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close