मुख्यमंत्री क्या आये,शहर की सूरत ही बदल गयी,दुल्हन बनी मुंगेली नगरी

Shri Mi
3 Min Read

IMG-20171006-WA0002मुंगेली(आकाशदत्त मिश्रा)।बोनस तिहार मनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री का कारवां गुरुवार को मुंगेली आएगा,ये जैसे ही तय हुआ मानो मुंगेली नगर के दिन बदल गए।हर तरफ रंग रोगन के साथ साथ रुके हुए निर्माण कार्य पूरे किए जाने लगे, धड़ा धड़ सड़के बनने लगी और महीनों से बन्द पड़े ट्रैफिक सिग्नल और स्पीकर्स भी चालू हो गए।शहर में अब तक नगर पालिका के द्वारा एक उद्यान तो नही बनाया जा सका लेकिन एक रात के भीतर एक छोटा उद्यान जिसे निरंजन प्रसाद केशरवानी की प्रतिमा के प्रांगड़ साथ जोड़कर तैयार कर लिया गया।सड़के चकाचक साफ दिखने लगी, जिन मवेशियों को सड़को से हटा पाने में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के हाथ पांव फूलते थे वे सभी मवेशी स्वतः ही अचानक सड़को से गायब हो गए और यातायात व्यवस्थित दिखाई देने लगा।मुंगेली की जनता ये सब देखकर हैरान थी सभी की जुबान में यही सवाल था कि बीरबल की खिचड़ी इतनी जल्दी कैसे बनती नज़र आ रही है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         इस सवाल का जवाब हर कोई जानता था लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका की अपने कार्य के प्रति की गई लापरवाही और अलाली कि असल पोल खुलता देख मुंगेली की आम जनता ने इस प्रयास को सराहा नही बल्कि स्वयं के साथ किये गए मज़ाक के तौर पर ले रही है।
यह भी पढे
जब !! महानायक अमिताभ बच्चन ने लिया मुंगेली-छत्तीसगढ़ का नाम,हजारों हाथों से एक साथ बज उठी तालियां

                                         आपाधापी में किये गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचना और अच्छे नतीजे की उम्मीद करना रेगिस्तान में पानी तलाश करने जैसा ही है बहरहाल मुंगेली वासी सोशल मीडिया पर इस बात से खुद को तसल्ली देते हुए दिखाई दे रहे कि चलो कुछ तो निर्माण हुआ लेकिन इसी के साथ व्यंग्य के तौर पर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को हर महीने मुंगेली दौरा करने की नसीहत भी दी जारही है।
यह भी पढे-
कलेक्टर खुद खोज रहे मुंगेली मे गुम हुआ गौरव पथ

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close