दिव्यांगजनों के लिए जिलों में आयोजित होंगे विशेष रोजगार मेले

Chief Editor
2 Min Read

sonmoni_borah_mantralay_file♦आयुक्त दिव्यांगजन सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों को लिखा पत्र
रायपुर-राज्य सरकार ने सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तर पर विशेष रोजगार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयुक्त दिव्यांगजन सोनमणि बोरा, ने सभी संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टरों पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये हैं और कहा है कि विशेष रोजगार मेलों का आयोजन नवम्बर माह किये जाएं।पत्र में कहा गया है कि इन विशेष रोजगार मेलों में दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की आजीविका मिशन की जानकारी देकर उन्हें उनके अनुकूल ट्रेड के चयन हेतु कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जाये। साथ ही उद्योग एवं निजी संस्थानों से दिव्यांग जनों के सीधे संवाद की व्यवस्था और रियायती दर पर स्वरोजगार हेतु ऋण सम्बन्धी मार्गदर्शन की भी सुविधा रोजगार मेले में की जाये। इन विशेष रोजगार मेलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें।

                                   उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कार्य कुशलता के अनुसार निजी ईकाइयों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु समय समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। परन्तु देखा गया है कि इन रोजगार मेलों में दिव्यांगजनों की भागीदारी बहुत कम है। जिसके कारण उन्हें शासकीय एवं निजी संस्थानों में नियोजन का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा। पत्र में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार राज्य सरकार दिव्यांग जनों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश में दिव्यांगजनों की कुल जनसंख्या 6 लाख 24 हजार है, जिनको उनकी शैक्षणिक योग्यता और कार्यक्षमता के अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष रोजगार मेलों का आयोजन जरूरी है।

close