कांग्रेस की मांग-रिश्वतखोरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए

Shri Mi

manish_tiwari_pc_brief_bjp_octनईदिल्ली।गुजरात चुनाव के दौरान घूसखोरी के मामले पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी को घेरा है।कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की ज़रुरत है और साथ ही मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा कराई जानी चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और घूसखोरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए।’ इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी अज्ञानता, अहंकार और बौखलाहट का उत्कृष्ट सम्मिश्रण प्रस्तुत कर रही है।’इसके बाद गुजरात चुनाव में चल रही उथल-पुथल पर बोलते हुए कहा, ‘गुजरात मे जिस तरह तथाकथित घूसखोरी का खुला खेल चल रहा है वो लोकतंत्र के ऊपर बड़ा धब्बा है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           मनीष तिवारी ने कहा है, ‘गुजरात मे अपनी फिसलती जमीन को रोकने के लिए बीजेपी हर जायज नाजायज हथकंडे अपना रही है।’उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से भागने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन्होंने ने साफतौर पर मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राज्य सभा चुनाव में भी मोदी और अमित शाह ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने में कोई कसर नही छोड़ी थी।’
cfa_index_1_jpg                                                  मनीष तिवारी ने कहा, ‘कल पीएम ने गुजरात के साढ़े 6 करोड़ लोगों का अपमान किया यह कहके की अगर जनता वोट नही देगी तो हम आपका पैसा रोक देंगे। यह संघीय ढांचे के ऊपर सबसे बड़ा हमला है।’इसके अलावा चुनाव आयोग पर भी मनीष तिवारी ने निशाना साधा और कहा, ‘बीजेपी चुनाव से भाग रही है लेकिन इस षडयंत्र में चुनाव आयोग क्यों शामिल हैं?’उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि तुरंत गुजरात चुनाव की घोषणा कर आचार संहिता लागू करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close