पीएम मोदी बोले जनधन बैंक खातों,आधार और मोबाइल के कारण कम हो गया है भ्रष्‍टाचार

Shri Mi
2 Min Read

pm-modi-in-indexनईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक आयोजित कार्यक्रम ‘साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन’ के दौरान कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के कारण सरकार के काम करने के तरीके बेहतर हुए हैं।उन्होंने कहा कि जनधन बैंक खातों, आधार और मोबाइल के कारण ही भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आधार, जनधन बैंक खातों और मोबाइल से भ्रष्‍टाचार कम हुआ है।’ उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम ने प्रशासन में सुधार और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में कारगर मदद की है।पीएम ने कहा, ‘सरकार डिजिटल पहुंच के जरिए लोगों को हर हाल में मजबूत करना चाहता है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

जन धन बैंक अकाउंट, आधार प्‍लेटफार्म और मोबाइल माध्यम पर जोर दिया और कहा कि इससे भ्रष्‍टाचार को कम कर पारदर्शिता लाने में मदद मिल रही है।’उन्होंने कहा, ‘साइबर स्पेस प्रौद्योगिकी को लोगों का मददगार बनना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि समाज के असुरक्षित समुदाय के लोग साइबर अपराधों की कुटिल साजिश में नहीं फंसे।’साइबर सुरक्षा को लेकर पीएम ने लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा, ‘साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्कता जरूरी है और इसे हमें अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए।’
यह भी पढे-हड़ताली शिक्षाकर्मी तीन दिन मे ड्यूटी पर नहीं लौटे तो होंगे बर्खास्त,जिला पंचायतो को शासन ने नोटिस जारी करने कहा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close