हार्दिक पटेल बोले-17 जिलों में EVM हैक करने के लिए BJP ने लगाए 140 इंजीनियर

Shri Mi
3 Min Read

cfa_index_1_jpg
24-HardikP_5नईदिल्ली।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले ईवीएम से छेड़छाड़ किए जाने का मुद्दा उठाया जा रहा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर इस मामले में जमकर निशाना साधा है और ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया है। हार्दिक ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए कहा है कि ईवीएम हैक करने के लिए बीजेपी ने 140 इंजीनियर्स लगाए हैं। गुजरात चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले पाटीदार नेता ने ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के हाथों से 5000 ईवीएम मशीन के सोर्स कोड से हैकिंग करने की तैयारी है।’ इसके अलावा पटेल ने लिखा, ‘विसनगर, पाटन, राधनपुर, टंकारा, ऊजा, वाव, जेतपुर, राजकोट-68, 69, 70, लाठी-बाबरा, छोटा उदयपुर, संतरामपुर, सांवली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और खास करके पटेल और आदिवासी इलाके की विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम सोर्स कोड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि जब भगवान द्वारा बनाए गए इंसान के शरीर के साथ छेड़छाड़ हो सकती है तो ईवीएम से क्यों नहीं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी बातों पर सिर्फ हंसी आएगी, लेकिन विचार कोई नहीं करेगा। भगवान के द्वारा बनाए गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई ईवीएम मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हैक हो सकते हैं तो EVM क्यों नहीं !!’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close