अब छत्तीसगढ़ में स्कूलों का सत्र 16 जून से 30 अप्रैल..डेढ़ महीने की होगी गर्मी की छुट्टी

Chief Editor
1 Min Read

mantralay_nightरायपुर।छत्तीसगढ में स्कूलों के सत्र में फरबदल किया गया है जिसके तहत अब स्कूलों का सत्र 16 जून से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा।एक मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टिया रहेंगी। इस तरह का आदेश मंगलवार को छत्तीसगढ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर गिया गया है।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गसा है कि शैक्षणिक सत्र समयावधि और शालाओं के संचालन के समय निर्धारण हेतु सुझाव देने के जिए संचालक लोक शिक्षण संचालनालय की अध्यक्षता में विभागीय समसंख्यक द्वारा समिति गठित की गयी थी।समिति की ओर से मिली सिफारिश को स्वीकार करते हुए राज्य शासन पूर्व के सभी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए  नया स्थायी निर्देश जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now



जिसके तहत वर्ष 2018-19 से अगले सभी शैक्षणि सत्र हर साल 16 जून से शुरू होकर 30 अप्रैल की अवधि के लिए संचालित होंगे। 1मई से 15 जून तक गर्मी की छुटिटयां रहेंगी। आदेश में यह भी कहा गया है यदि 16 जून को शासकीय अवकाश होगा तो शालाएं अगले कार्य दिवस से प्रारंभ होगी।



close