CGPSC Result:अर्चना पाण्डेय रही टॉपर,टॉप टेन मे चार लड़कियां

Shri Mi
1 Min Read

CGरायपुर।छत्तीसगढ़ पीएससी ने गुरुवार शाम पीएससी 2016 राज्य सेवा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है।जिसमे प्रदेश की अर्चना पाण्डेय मेरिट स्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 1500 में से 937.5 अंक मिले हैं।वहीं, दूसरे नम्बर पर दिव्या वैष्णव है। जिन्हे 927 नम्बर मिले हैं। 905 अंक लेकर सौमित्र प्रधान तीसरे नम्बर पर रहे।हालांकि, इस बार भी मेरिट में लड़कियां ने बाजी मारी है।टॉप टेन मे चार लड़कियां है।बता दे कि PSC ने डिप्टी कलेक्टर्स, डीएसपी समेत प्रदेश के कई 18 विभागों के 293 पदों के लिए परीक्षा ली थी।मेंस पास करने वाले उम्मीदवारों में से पीएससी ने इंटरव्यू के लिए 863 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयन किया गया था।इनमें से 856 उपस्थित हुए।26 दिसंबर को इंटरव्यू खत्म होने के बाद PSC ने मेरिट लिस्ट समेत नतीजे जारी कर दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close