किरवई (राजिम) स्कूल का नामकरण,संत कवि पवन दीवान के नाम पर-आदेश जारी

Chief Editor
1 Min Read

hny_2018pawanरायपुर । छत्तीसगढ़ शसन नें किरवई ( राजिम ) के हाई स्कूल का नामकरण संत कवि पवन दीवान पर कर दिया है। शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस तरह का आदेश जारी कर दिया है।छत्तसीगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरवई ( राजिम ) , विकास खंड    फिंगेश्वर , जिला गरियाबंद का नामकरण – ” संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरवई विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि संत कवि पवन दीवान की प्रदेश में अलग पहचान रही है। एक संत और कवि होने के साथ ही उन्होने समाज की बेहतरी में अपना अमूल्य योगदान दिया है। राजनीति में सक्रिय रहकर वे विधायक, मंत्री औऱ सांसद भी रहे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष की भी जिम्मेदरी सौंपी थी। किरवई स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती रहेगी।

close