टिकरापारा में 50 साल पहले बने RDA फ्लैट्स के पुनर्निर्माण की कवायद

Shri Mi
1 Min Read

rda_flat-renovरायपुर।रायपुर विकास प्राधिकरण की टिकरापारा योजना में स्थित 96 टिनामेंट फ्लैट्स का नव निर्माण करने की कवायद शुरु हो गई है. लगभग 50 साल पहले बने 96 टिनामेंट के फ्लैट्स अब जर्जर होने लगे हैं. इनके स्थान पर आधुनिक स्वरुप के फ्लैट्स निर्माण के लिए स्थानीय निवासियों व्दारा अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव से अनुरोध किया गया था. इस संदर्भ में आज आर्किटेक्ट आनंद खाड़िया व्दारा नए फ्लैट्स पुराने फ्लैट्स के स्थान पर नए फ्लैट्स योजना का एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया.  प्रस्ताव में दो बीएचके व एक बीएचके सुविधा वाले फ्लैट्स की ड्रॉईंग तैयार की गई है जिसमें कैम्पस बाऊन्ड्रीवाल, लिफ्ट के साथ ही आधुनिक सुविधाएं होंगी।जबकि पूर्व से निर्मित 96 टिनामेंट्स में सिर्फ दो कमरे लैट्रिन व बॉथरुम ही है. रसोई नहीं होने के कारण लोग बॉलकनी को ही रसोई के रुप में उपयोग कर रहे हैं. आज प्राधिकरण कार्यालय में निवासियों ने प्रस्तुतिकरण देखा तथा फ्लैट्स के अन्य लोगों से चर्चा कर सुझाव देने की बात कही. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close