शिक्षाकर्मियो की समस्याओं को लेकर नोडल अफसर से मिला संगठन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।1 फरवरी को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ़ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने जिले की लंबित वेतन व एरियर्स , पदोन्नति, डी एड प्रशिक्षित शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान, पुनरीक्षित वेतन का लाभ आदि समस्याओं के सम्बन्ध में राज्य शिक्षक पंचायत सवर्ग के नोडल अधिकारी उप संचालक पंचायत बी.एन मिश्रा एवं वेतन सम्बन्धी समस्याओं हेतु उपसंचालक (वित्त)एस.के चन्द्राकर से इन्द्रावती भवन,नया रायपुर में मुलाकात कर ज्ञापन देते हुये सभी समस्याओं पर विशेष ध्यानाकर्षण कराकर निराकरण की मांग की।”चर्चा में अधिकारीयो को बताया गया कि ज़िला पंचायत रायगढ़ द्वारा संचालनालय से डी एड प्रशिक्षितों को समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान देने हेतु मार्गदर्शन मागा गया है।जो अप्राप्त हैं।वर्ग 03 से 02 में पदोन्नति 04 वर्ष से लंबित हैं

बी.एन मिश्रा ने बताया कि संचालक तारन सिन्हा राज्य से बाहर हैं,जो 7 फरवरी को आ रहें हैं। उनके आते ही मार्गदर्शन जारी किया जाएगा।वर्ग 03 से वर्ग 02 पर पदोन्नति हेतु डीपीआई से पद मांगा गया हैं, प्राप्त होते ही पद उपलब्ध कराया जाएगा।

वेतन एवं एरियर्स सम्बन्धी समस्या पर श्री चन्द्राकर आवगत कराया गया कि विकास खंड रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सारंगढ़ में 3 माह से वेतन अप्राप्त हैं। विभिन्न एरियर्स व अतिशेष सशिप का वेतन एरियर्स लम्बित हैं। ssa का आबंटन अप्राप्त हैं। अधिकारीयो ने बताया कि कुछ जिलों में ज्यादा राशि भेज दी गयी है।जिससे वेतन भुगतान में असंतुलन पैदा हो गया था। अभी राज्य भर के जिलों से आंकड़ों को मंगाकर जांच की गई है। अगले 7 दिन में वेतन व एरियर्स की राशि जारी कर दी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close