पन्द्रह साल की सेवा पूर्ण करने वाले पंचायत सचिवों को उच्चतर वेतनमान की घोषणा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से विधानसभा परिसर में बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेल के अगुवाई में आए ग्राम पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा 2018-19 के बजट में 15 साल की सेवा पूरी करने वाले पंचायत सचिवों को उच्चतर वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे 2400 देने और पन्द्रह वर्ष से कम सेवा अवधि वाले पंचायत सचिवों को वर्तमान वेतन के साथ प्रति माह 1500 रूपए का विशेष भत्ता देने की घोषणा के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। राज्य शासन के इस निर्णय से ग्राम पंचायतों में कार्यरत 10 हजार 971 पंचायत सचिव लाभान्वित होंगे।प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत सचिव संघ के बेमेतरा जिले के अध्यक्ष मूलचंद साहू सहित गजानंद वर्मा, कमलेश देश लहरे, विष्णु चन्द्राकर और योगेश चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close