शिक्षाकर्मी संगठन का अधिवेशन 25 को, शिक्षकों के सम्मान के साथ होगा हास्य कवि सम्मेलन

Chief Editor
2 Min Read
बिलासपुर। शिक्षक पँचायत/ननि एम्पलाइज एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ का प्रांतीय स्तर पर एक दिवसीय पदाधिकारी अधिवेशन का आयोजन प्रंताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग के अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा  है। यह आयोजन बिलासपुर के पंडित देवकीनन्दन दीक्षित सभा गृह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल गोल बाजार में 25 फरवरी दिन रविवार समय 12.00 बजे  से प्रारम्भ  होगा।इस मौके पर प्रतिभावान शिक्षकों के सम्मान के साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया है।
  प्रांताध्यक्ष श्री नवरंग ने बताया कि पदाधिकारी अधिवेशन के साथ ही एसोसिएशन के ऊर्जावान ,जुझारू और कर्मठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित प्रतिभावान उत्कृष्ट शिक्षक, साहित्यकार शिक्षको का सम्मान किया जाएगा ।साथ ही शिक्षक पँचायत संवर्गो के कवि शिक्षको तथा प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवियों का हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मख्य अतिथि-  अमर अग्रवाल  केबिनेट मंत्री , अध्यक्षता  लखन लाल साहू  सांसद बिलासपुर लोकसभा विशिष्ट अतिथि-  भूषण जांगड़े  सांसद राज्यसभा, किशोर राय  महापौर बिलासपुर,  दीपक साहू  अध्यक्ष, जिला पंचायत बिलासपुर, चन्द्र प्रकाश सूर्य,जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,  सनत साहू  जिला संयोजक सयुक्त मोर्चा, कांति साहू प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ अपाक्स होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अश्वनी कुर्रे,प्रदेश सचिव शिव सारथी,जिलाध्यक्ष राधेश्याम टण्डन, जिला प्रभारी विनोद गोयल,जिला सचिव अशोक महादेव ब्लॉक अध्यक्ष अनुज नवरंग,रोशन कुर्रे,जगदीश डहरिया,प्रकाश बंजारे, प्रमोद कीर्ति ,विनोद कोशले,कोमल कोशले,ढोला राम पटेल सहित सभी पदाधिकारि युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हुए है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्त शिक्षक पँचायत संवर्गो को आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
close