सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,अब न्यूनतम वेतन होगा इजाफा…

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।जहां एक तरफ सरकारी कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद बढ़कर आने वाले पैसा का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी न्यूनतम सैलरी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।  मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अप्रैल माह से बढ़ा हुआ वेतन देना शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वित्त मंत्री न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने का फैसला लिया है।रिपोर्ट्स की माने तो 10वी स्तर के कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन को बढ़ाया जा सकता है। जिसको न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 21 हजार किया जा सकता है। वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर की बात करे तो 2.57 से बढ़ाकर 3 गुना किया जा सकता है। इस फैसले से ये साफ हो गया है कि अब सरकार के इस फैसले से निम्न स्तर के कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सूत्रों की माने इस पर जल्द ही मुहर लगने वाली है और अगर ये फैसला लागू हो जाता है तो बढ़ी हुए वेतन और फिटमेंट फैक्टर का कर्मचारियों को एरियर नहीं मिलेगा। इसको लेकर कमेटी का गठन भी हो चुका है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close