शिक्षाकर्मियों को अक्टूबर-नवंबर से नहीं मिली तनख्वाह, होली से पहले भुगतान के लिए सौंपा ग्यापन

Shri Mi
2 Min Read

बालोद। छत्तीसगढ़पंचायत नगरीय,निकाय शिक्षक संघ गुंडरदेही(बालोद) के बैनर तले ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक पंचायत सवर्गो ने होली पूर्व वेतन भुगतान हेतु अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,तहसीलदार आदि को ज्ञापन सौपा,ज्ञात हो कि विगत अक्तूबर महीने से लगातार पांच महीने से नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षक पंचायत सवर्ग को वेतन नहीं मिला है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान का दिसम्बर ,राज्य वालो का माह नवम्बर का वेतन आज पर्यत तक अप्राप्त है।होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में शिक्षकों के परिवार वालो को आर्थिक रूप से तंगी एवम परिवार का भरण पोषण करने में तकलीफ हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शासन का स्पस्ट निर्देश है कि प्रत्येक माह पांच तारीख को शिक्षा कर्मियों का वेतन मिल जाना चाहिये।परंतु अधिकारी गण शासन के आदेश की लगातार अवहेलना कर शिक्षा कर्मी को आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख ने चेताया हैं कि होली पूर्व सभी लंबित वेतन अगर भुगतान नहीं किया गया,तो गुंडरदेही ब्लॉक में कार्यरत 1250 शिक्षाकर्मी 05 मार्च के बाद से फिर आंदोलन एवम हड़ताल के लिये बाध्य होंगे जिसकी समपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौपने वालो में सचिव संदीप जोशी,उपाध्यक्ष ढाल सिंह राज,किशोर साहू,मधुमाला कौशल,अरविंद सोनी, प्रवक्ता पवन जोशी,कोषाध्यक्ष पुरणेंद्र धनकर,मधुलाल गायकवाड़, कोमल कुल्हाड़े, नंदकिशोर यादव, संजय जोशी रामकृष्ण ठाकुर, टिकेंद्र ठाकुर,रूपेंद्र वर्मा, यशपाल साहू,भूपेंद्र महिलवार,वी चंद्रवंशी,संगीता यादव,कविता छाबड़ा,भोज साहू,तरेश्वरी साहू, बलराम मारकंडे,अमरनाथ बोयरे,राजू बंजारे, दुर्गेश ठाकुर ,मोहम्मद खालिद,खेमलता देशमुख,वंदना तिवारी, श्रद्धा वषनिक, भोलेश महतो,उदय कंवर,संदीप शर्मा, सी बी मारकंडे, भुवन सिंहा, बी बी सिन्हा, वी आर यादव, हिरवानी सर,सतीष महोबिया,मोहन सिन्हा, लेखेंद्र पटेल,तमश्कर,लोचन सेन , सतीश साहू, जी यादव, सहित छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नग निकाय शिक्षक संघ के पूरे ब्लाक पदाधिकारी,उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close