तखतपुर MLA राजू सिंह पर थानेदार को धमकाने और कार में तोड़-फोड़ का आरोप…. थानेदार ही लाइन- अटैच

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर। जिले के तखतपुर में क्षेत्रीय विधायक राजू सिंह क्षत्री और उनके पुत्र पर थानेदार ने कार में तोड़फोड़ ,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप खुद तखतपुर के थानेदार ने लगया है।  शुक्रवार की रात एक होटल में हंगामा कर रहे  दो लोगों को थाने से छोड़ने के मामले में यह घटना हुई है। जिस पर तखतपुर थानेदार वाय एन शर्मा को लाइन अटैच किए जाने की खबर है। उनकी जगह पर सिविल लाइन से किरण राजपूत  को  तखतपुर थाने का प्रभार दिया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह मामला तब सामने आया जब तखतपुर टीआई वाइ एन शर्मा की ओर से जिला पुलिस कप्तान को लिखा गया पत्र  सोशल मीडिया में वायरल हो गया ।पत्र में कहा गया है की जब से उनकी पोस्टिंग तखतपुर थाने में हुई है तब से ही स्थानीय विधायक राजू सिंह क्षत्री लगातार हर छोटे-छोटे मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों को छोड़ने और कार्यवाही ना करने का दबाव बनाते रहे हैं ।  1 मार्च को तखतपुर के पुराना बस स्टैंड में राजू देवांगन की होटल में दो लड़के शराब पीने के लिए बैठने की जिद कर रहे थे। होटल मालिक के मना करने पर दोनों लड़कों ने उसके साथ गाली -गलौज की और मारपीट शुरु कर दी। खबर मिलने पर थानेदार ने पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा और दोनों लोगों को थाना लाया गया। पूछताछ पर एक ने अपना नाम वीरेंद्र साहू  ( पकरिया) और दूसरे ने विशाल सूर्यवंशी  (जरहाभाटा ) बताया। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  की जा रही थी। इसी दरमियान रात करीब 9:30 बजे के आसपास सरकारी मोबाइल पर विधायक पुत्र विक्रम उर्फ सोनू क्षत्री ने फोन किया और दोनों लड़कों को अपना कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें छोड़ने के लिए कहा। जब थानेदार ने कहा कि होली तक हस्तक्षेप ना करें। इस बात पर नाराज होकर विधायक पुत्र ने अश्लील गालियां दी। बाद में विधायक राजू छत्री ने भी फोन पर गाली – गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थानेदार ने यह भी लिखा है कि इसके बाद विधायक पुत्र सोनू उर्फ विक्रम सिंह क्षत्री, आयुष ठाकुर, मनीष यादव और अमित सिंह ठाकुर ने उनके सरकारी मकान पर खड़ी कार CG 04 h k 9936 को ईट पत्थर से जबरदस्त क्षतिग्रस्त कर दिया  है। तखतपुर थानेदार ने लिखा कि इस घटना से वे भयभीत हैं और तखतपुर में काम करने में असमर्थ हैं । उन्होंने खुद को तखतपुर से हटाकर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का अनुरोध किया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ किसी कार्यवाही की खबर नहीं है। लेकिन जानकारी मिल रही है कि तखतपुर थानेदार को लाइन अटैच कर दियागया  है और उनकी जगह सिविल लाइन बिलासपुर से किरण राजपूत  को प्रभार थाने का प्रभार दिया गया है।

close