नवोदय विद्यालय में अचानक बिगड़ी बच्चों की तबीयत,40 से अधिक बच्चों का चल रहा इलाज

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।कलेक्टर  के0सी0 देवसेनापति और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संजीव कुमार झा ने शनिवार को  नवोदय विद्यालय बसदेय जाकर आवासीय विद्यार्थियों से मुलाकात कर हाल-खबर जाना । विदित हो कि आज सुबह से बच्चों की अचानक तबियत खराब होने लगी उल्टी-दस्त, बुखार और सिर दर्द से परेशान होने लगे । तत्काल डाॅक्टरों की टीम नवोदय विद्यालय बसदेव पहुॅंचकर इलाज शुरु कर दिया गया है । अब तक 233 बच्चों का इलाज के लिए पंजीयन कराया गया है। बसदेय में 20 बच्चों का 6 कमरों इलाज चल रहा है । 4 कमरों में बालिकाओं का और दो कमरों में लड़कों का इलाज चल रहा है । सभी बच्चे सामान्य स्थिति में है ।जिला चिकित्सालय सूरजपुर में अब तक 43 बच्चों का इलाज चल रहा है । बच्चों को वायरल फीवर की एन्टीवाइटिक (प्रतिजीवि औषधि) दी जा रही है । मलेरिया,टाईफाईड, ब्लड टेस्ट लगातार कराया जा रहा है । अब तक मलेरिया के पाॅजिटिव नहीं पाये गये हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवोदय बसदेय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एस.पी. वैश्य, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर.एस. सिंह, डाॅ0 कुदीप द्विवेदी, डाॅ0 स्वप्निल गुप्ता, डाॅ मुकेश गुप्ता, डाॅ0 रोहित पटेल , डाॅ0 नवनीत दुबे स्टाॅप के मीना सोनी, संध्या गुप्ता,सबीना मंसूरी,दिनेश राजवाड़े, प्रियंका घोष, रमेश कुश्वाहा, सुनील एस डी. पाव की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और बच्चों को ड्रिप और दवा दी जा रही है । जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शशी तिरकी, डाॅ0 मरकाम एवं स्टाफ नर्स के द्वारा जांच की जा रही है । बच्चों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा रही है ।

इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह व्यापारी प्रेकोष्ट के संयोजक बाबूलाल अग्रवाल सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी सिंह उइके, जेल संदर्शक प्रवेश गोयल, तहसीलदार नंदजी पाण्डे, नायब तहसीलदार उमेश कुश्वाहा, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी बसदेई कपिल देव पाण्डेय, सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

close