तखतपुर में हुआ श्रीदेवी का श्राद्ध…. तेरहवीं पर मुंडन भी कराये… मृत्यु भोज भी हुआ

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर ( टेक चंद कारड़ा) ।…यूँ तो मरहूम अभिनेत्री श्रीदेवी के दीवाने इस जहां में बहुत से होंगे। लेकिन मुंगेली में श्रीदेवी के दीवाने जैसे हैं, वैसा शायद ही कहीं और होंगे। श्रीदेवी के अचानक चले जाने से तखतपुर में उनके चाहने वालो में ऐसी मायूसी पसरी है कि पूछिये मत।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर में श्रीदेवी की मौत पर गमजदा उनके प्रशंसक अब उनका हिन्दू रीति रिवाज से  श्राद्ध कर्म करवा रहे हैं। बॉलीवुड की चांदनी के गुम हो जाने का गम उनके फैन्स भी शोक श्रद्धांजलि और तेरहवी जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करने की कोशिश कर रहे हैं। ..वही उनके कई फैन्स तो हिन्दू परम्पराओ के अनुसार मुंडन भी करवा रहे हैं…..।बता दे कि बॉलीवुड की  सुपरस्टार श्रीदेवी  24 फरवरी को दुबई के होटल में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रुकी थी। जहां वाथ टब में गिर गयी थी।जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद से ही प्रशंसकों के बीच पूरे देश में मातम का माहौल पसर गया था ..हिन्दू परम्पराओ के अनुसार बिलासपुर जिले  के तखतपुर में उनके फैन्स ने श्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने तेरहवी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात उनके फैन्स द्वारा श्री देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की गई और उनके याद में कैंडल जलाकर शोक सभा आयोजित की गई .।उसके बाद तेरहवी कार्यक्रम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मृत्यु भोज का भी आयोजन किया गया ।

close