FIFA ने इराक से मेजबानी पर तीन दशक का बैन हटाया, ‘VAR’ सिस्टम को दिखाई हरी झंडी

Shri Mi
1 Min Read

Gianni Infantino, Fifa, Live Football Score, Football,नईदिल्ली।फीफा मैचों की मेजबानी को लेकर इराक के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों की मेजबानी को लेकर इराक पर लगा तीन दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है। फीफा ने इराकी शहर आर्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है।फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को फीफा परिषद की बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की।इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इन्फेनटिनो ने पत्रकारों से कहा, ‘हम आर्बिल, बसरा और कर्बला शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे रहे हैं।’
[wds id=”14″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही फीफा ने रुस में आयोजित होने वाले विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी टेक्नॉलजी को हरी झंडी दे दी है। यह पहली बार होगा जब इस तरह की तकनीक का इस्तामाल फीफा मैंचों के दौरान होगा।इस तकनीक की मदद से किसी गोल के होने, पेनाल्टी मिलने का पता चल सकेगा और साथ ही मैच के दौरान पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close