SECR के इन 14 रेल्वे स्टेशनों पर जल्द मिलेगी फ्री Wi-Fi सुविधा

Chief Editor

बिलासपुर।  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे पूरे भारतीय रेल्वे मे माल ढ़ुलाई के क्षेत्र मे हमेशा से ही अग्रणी रहा एवं यात्री सुविधा प्रदान करने के मामले मे भी अग्रणी रहा है। अपने तीनों माडल के अंतरगर आने वाले 316 स्टेशनों मे यात्री सुविधा प्रदान करने के के लिए हमेशा से ही सजग रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे पूरे जहाँ एक ओर प्रतिदिन अपनी आधारभूत संरचना के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है वहीं अपने स्टेशनों को आधुनिक से आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है । वर्तमान मे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मे 11 मॉडल स्टेशन, 29 मार्डेन स्टेशन है तथा 28 आदर्श स्टेशन सहित 316 स्टेशन अवस्थित है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के द्वारा प्रतिदिन लगभग 355 ट्रेने परिचालित होती है, जिसमें लाखों की संख्या में यात्री सफ़र करतें है एवं स्टेशनों में अपना कुछ समय बिताते है | जहाँ उन्हें स्टेशन से ही नेट के द्वारा अपना काम सम्पादित करना होता है |

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आज अत्याधुनिक सूचना प्रणाली वाली यात्री सुविधा जैसे वाई-फाई की सुविधा ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व माध्य रेल्वे द्वारा ज़ोन के प्रथम स्टेशन रायपुर मे वाई फाई की सुविधा प्रदान की गई। यह छत्तीसगढ़ का सबसे तेज वाईफ़ाई कनेक्सन फ्री मे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गयी । इसी दिन रायपुर के अलावा काचीगुड़ा एवं विजयवाड़ा मे भी वाई फाई के निःशुल्क शुविधा प्रदान की गई। वर्तमान में 23 स्विच एवं 53 पोईण्ट से एक साथ 10600 लोग एक साथ एक ही समय मे लॉगिन कर रहे है |

इसकी सफलता एवं मांग को ध्यान मे रखते हुये रायपुर मे वाईफ़ाई की सुविधा की सफलता के उपरांत बिलासपुर मंडल में बिलासपुर, रायगढ़, एवं चाम्पा , रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई पवार हाउस एवं नागपुर मंडल में गोंदिया एवं राजनंदगांव में वाई फाई सुविधा प्रदान की जा चुकी है | इसके आलावा तीनों मंडल के 14 अन्य स्टेशनों अनुपपुर, कोरबा, शहडोल, अंबिकापुर, अकलतरा, पेंड्रारोड़, उमरिया, भाटापारा, तिल्दा, डोंगढ़गढ़, इतवारी, रामटेके, चांदाफोर्ट एवं छिंदवाडा में जल्द ही सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास जारी है |

 

close