महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस के दो कॉन्सटेबल सस्पेंड

Shri Mi
1 Min Read

Jnu Students Protest, Women Journalist, Journalist Molestation Case,नईदिल्ली।जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया है।दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करने और मारपीट करने के आरोप में एक महिला कॉन्सटेबल और एक पुरुष हेड कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया है।पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी आगे जांच जारी है।गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही माफी मांग चुकी है।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तथा पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने माफी मागते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस हमेशा से मीडिया को लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा मानते रहे हैं।

पुलिस हमेशा उनसे सूचना का आदान प्रदान करने के लिए सहयोग करती रही है और अपनी क्षमता के अनुसार मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी नहीं होने देती।आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने आईएनए मार्केट के पास जेएनयू के शिक्षकों और हजारों छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठीचार्ज और वाटर केनन का प्रयोग किया था।इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close