उल्टा पड़ा दांव,BJP ने राहुल के एप पर लगाया डेटा चोरी का आरोप

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर डेटा लीक का आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है।राहुल गांधी के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब उन पर पलटवार किया है।बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की ही तर्ज पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रेसिडेंट हूं। जब आप मेरे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपके सभी डेटा को अपने सिंगापुर में बैठे दोस्तों को दे देता हूं।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे ऑफिशियल एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपका सारा डेटा अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्त को दे देता हूं।’इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार की ही तरह डेटा लीक को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद। आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं।’कांग्रेस सोशल मीडिया पर इस एप को डिलीट किए जाने की मुहिम भी चला रही है।  राहुल के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को तकनीक के मामले में मूर्ख करार दिया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close