टाइम की प्रभावशाली शख्सियतों की सूची के दावेदारों में इस साल भी मोदी,पुतिन और ट्रंप का नाम

Shri Mi

नई दिल्ली-टाइम मैगजीन की दुनिया को प्रभावित करने वाली 100 प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में स्थान पाने के दावेदारों में इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है।इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नम शामिल है।टाइम की यह सूची सालाना जारी की जाती है, जिसमें दुनिया के 100 कद्दावर और प्रभावशाली लोगों की रैंकिंग होती है। इस सूची की घोषणा अगले महीने की जाएगी।
[wds id=”14″]

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सूची में नाम शामिल करने के बारे में अंतिम फैसला टाइम के संपादक लेते हैं लेकिन लेकिन पत्रिका ने पाठकों से इस वर्ष की सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियतों के बारे में ऑनलाइन वोट करने की अपील की है।नरेंद्र मोदी का नाम 2016 और 2017 में भी दावेदारों की सूची में शामिल था। इसके अलावा उन्हें 2015 के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में भी जगह दी गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close