RTE के तहत इस बार प्राइवेट स्कूलों में होगा ऑनलाइन दाखिला..14 अप्रैल से जमा होंगे आवेदन

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अशासकीय निजी विद्यालयों में नन्हें-मुन्ने बच्चों के पात्र अभिभावकों को कक्षा नर्सरी/पहली के लिए इस बार ऑनलाईन आवेदन करने होंगे। राज्य सरकार द्वारा ऑफलाईन प्रवेश प्रक्रिया के स्थान पर ऑनलाईन दाखिले की प्रक्रिय शुरू की गई है। नारायणपुर जिले में भी 12 अशासकीय निजी विद्यालयों में बच्चों की दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अशासकीय निजी विद्यालयों में कुल सीटों में 25 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, परिलक्षित आदिम जनजाति/परंपरागत वन वासी, दिव्यांग आदि के बच्चों के साथ ही दुर्बल वर्ग जैसे गरीबी रेखा के नीचे, एच.आई.वी.पीड़ित अभिभावकों के बच्चों को प्रवेश की पात्रता होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस बार ऑॅफलाईन दाखिले नहीं होंगे। इसके स्थान पर ऑनलाईन प्रवेश दिये जायेंगे। इच्छुक आवेदक जो अपने बच्चों को प्राथमिक मानक में शीर्ष के निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते है लेकिन स्कूल की फीस नहीं दे सकते वे शिक्षा के अधिकार, आरटीई अधिनियम के तहत आवेदन कर सकते है। अभिभावक आवश्यक दस्तावेज जैसे – जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, बी.पी.एल कार्ड, आधार कार्ड, निवास एवं पहचान प्रमाण एवं बच्चे के जन्म प्रमाण आदि के साथ मनचाहे निजी विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन कर सकते है। आवेदन करने हेतु अभिभावक अपने नजदीकी लोक वाणी केन्द्र, जल सुविधा केन्द्र अथवा इंटरनेटर कैफे अथवा सहयोगी संस्थाओं के जरिये भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाईन आवेदन 15 अप्रैल  से 30 अप्रैल तक किये जा सकते है। ऑनलाईन आवेदन के लिए बेवसाईट http://eduportal.cg.nic.in/RTE (एचटीटीपीःआव्लीकआव्लीकएडुपोर्टलडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइनआव्लीकआरटीई)  पर सकते है। किसी प्रकार की समस्याएं के लिए टोल फ्री नंबर 011-39589101 या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या नोडल अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। नारायणपुर जिले के लिए सात नोडल अधिकारी बनाये गये है। प्राचार्य शास.कन्या उ.मा.वि.नारायणपुर, शास. बा.उ.मा.वि.नारायणपुर, शास.उ.मा.वि.महावीर चौक, शास.उ.मा.वि.बखरूपारा, शास उ.मा.वि.छोटेडोंगर, शास. उ.मा.वि.बेनूर. शास. हाईस्कूल जम्हरी के बनाये गये है।

close