बिलासपुर के पं श्यामलाल चतुर्वेदी औऱ चांपा के दामोदर बापट राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित

Chief Editor
2 Min Read

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार की शाम देश की जानी – मानी हस्तियों को पद्मभूषण और पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में छत्तीसगढ़ की भी दो हस्तियां शामिल हैं। जिनमें बिलासपुर के पत्रकार-साहित्यकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और चांपा कुष्ठ सेवा संघ के दामोदर गणेश बापट शामिल हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राष्ट्रपति भवनके दरबार हाल में आयोजित भव्य समारोह में प्रमुख हस्तियों को पदमभूषण और पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया । छत्तीसगढ़ के जाने-माने पत्रकार और साहित्यकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी व्हील चेयर पर सम्मान ग्रहण पहुंचे। राष्ट्रपति ने उन्हे मंच से उतरकर सम्मानित किया। इसी तरह चांपा के समाज सेवी दामोदर गणेश बापट भी व्हील चेयर पर सम्मान ग्रहण पहुंचे। उन्हे भी राष्ट्रपति ने मंच से उतरकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी और स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी  को भी पद्मभूषण प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम.वैंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, , भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , अनंत कुमार, धर्मेन्द्र प्रधान सहित कई दिग्गज मौजूद थे।

close