जोगी बोले-हमारी सरकार करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सरकारी करण

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने मंगलवार विज्ञप्ति जारी करते हुए धरना स्थल लाखे नगर चौक पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बारे में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अध्यक्ष अजीत प्रमोद जोगी की राय के बारे में बताया है।लाखेनगर चौक, धरना स्थल पर, अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को जायज़ ठहराते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा की अगर इस वर्ष विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह उनकी सभी मांगों को मानते हुए इनका सरकारी-करण कर देंगे तथा इनका वेतन 18000 कर दिया जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अजीत जोगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी पांचों मांगों को जायज़ ठहराया है। जोगी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है और “मैं आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी और हमारा हाई-कमान छत्तीसगढ़ की जनता होगी”।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close